NADAHARI
जय श्री राम दोस्तो 🙏
आज हम आपको अपने गांव के बारे में बताएंगे ।हमारा गांव बिहार राज्य में पटना जिले के पालीगंज
प्रखंड में जहानाबाद और अरवल जिले के बॉर्डर पर बसा एक खूबसूरत सा गांव है । यहां एक ओर
कल-कल करती पुनपुन नदी बहती हैं जबकि दूसरी तरफ दूर-दूर तक हरे भरे खेत नजर आते हैं। यहां
कदम कदम पर पेड़ो की छाँव देखने को मिल जाती है। कुछ ऐसा ही है मेरा अपना गाँव नदहरी। यहां
हर जाति के लोग हर त्योहार मिलकर मनाते है।
आइए सबसे पहले यहां के कुछ प्रमुख स्थानों के बारे में जानते हैं।
यह हमारे गांव का सबसे प्रतिष्ठित देवी मंदिर है जिसे हम लोग देवी स्थान कहते हैं। यहां हर साल दशहरे में नवयुवक संघ द्वारा दुर्गासप्तशती का पाठ,रामलीला एवं रावण वध का आयोजन किया जाता है साथ ही साथ भव्य मेला का भी आयोजन किया जाता है।
यह हमारे गांव के दो प्रसिद्ध महादेव मंदिर है जहां हर सुबह शाम भक्तों की भीड़ लगी रहती है।
हर साल सावन के महीने में भक्त लोग पटना के गाय घाट से जल लेकर महादेव पर चढ़ते हैं। उस
समय मंदिर को पूरी तरह से सजाया जाता है। शिव पार्वती के विवाह का मंचन किया जाता है।
ये एक छोटा सा मंदिर ब्रह्मबाबा का है ।
ये फोटो गांव के कुछ देवी देवता के हैं जिन्हें किसी खास त्योहार में पूजन किया जाता है।
ये हनुमान मंदिर है जिसे हमलोग पंशाला भी कहते है।
यहां भी रामनवमी को भव्य शोभायात्रा निकाला जाता है।
यह तस्वीर हमारे गांव के मिडिल स्कूल का है।
गांव के सभी बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते है। हमारा भी प्रारंभिक शिक्षा यहीं से हुआ है ।
ये जगह नदहरी -कोदहरी पंचायत का पंचायत भवन है
यहां पर पंचायत के सभी प्रतिनिधि इकट्ठे होकर गांव के विकास पर चर्चा करते हैं।
नदहरी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है ।
0 Comments