नदहरी मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित कर दिवाली मनाई गई

 


अयोध्या में श्री राम के मंदिर की स्थापना की खुशी में नदहरी में खुशी और हर्षोल्लास के साथ दिवाली मानी गई। 
आपको बताते चलें कि नदहरी में नए महादेव मंदिर में भजन कीर्तन  और दीप प्रज्वलित कर जश्न मनाया गया । दीप प्रज्वलित करने में दीपक पटेल,रुस्तम पटेल,गौरव पटेल अपना सहयोग दिया ।साथ ही साथ गोलू पटेल ने सबको प्रसाद भी बांटा। 


Post a Comment

0 Comments